हापुड़, सीमन: स्थानीय महेशपुरी के शिव बाल मंदिर जूनियर हाईस्कूल में कृष्णा देवी तोषनीवाल की स्मृति में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतियोगियों को नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ने पुरस्कार वितरित किए। पुरस्कार वितरण ओमप्रकाश तोषनीवाल एवं इंजीनियर शिवकुमार तोषनीवालकी स्मृति में दिए गए। प्रथम पुरस्कार खुशी, द्वितीय मनप्रीत, तृतीय कृष्णा सैनी एवं चतुर्थ रमशा ने प्राप्त किया। जितेंद्र जैन ने रिषु सिंह, गुंजन सैनी, मुरसलीन, विपिन सैनी आदि को सांत्वना पुरस्कार दिए। चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ने कहा कि बच्चे पढ़ाई पर ध्यान देें और अध्ययन के साथ-साथ खेल में भी रुचि लेें। माता-पिता व शिक्षकों का सम्मान करंे। समाजसेवी मुकेश तोषनीवाल ने बच्चों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर राजेंद्र सिंह चौहान, संतोष चौहान, प्रेमलता, नीलम आदि उपस्थित थे।
हापुड़ में विजयी प्रतियोगी अतिथियों के साथ। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-26 12:09:45.