हापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत साइलो चौकी द्वितीय के निकट बाइक सवार ने एक बालिका को टक्कर मार दी जिस कारण बालिका घायल को गई। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक सवार को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि असौड़ा रोड पर एक छह वर्षीय बालिका अमरजहां को बाइक पर सवार दो युवकों ने टक्कर मार दी जिस कारण बालिका घायल हो गई। राहगीरों ने बाइक सवारों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है।
Originally posted 2020-02-24 12:28:58.