हापुड़, सीमन:बालिका सुरक्षा कार्यक्रम के तहत एवं महिलाओं को उत्पीड़न से न्याय दिलाने के उद्देश्य से बुधवार को यहां सिंचाई विभाग के गेस्ट हाऊस में राज्य महिला आयोग की सदस्या मीना कुमारी द्वारा महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने एवं महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा हेतु बैठक की ।सदस्या ने पांच महिला फरियादियों की शिकायतों को सुना गया। अन्य शिकायतें घरेलू हिंसा, दहेज से संबंधित होने के कारण महिला आयोग की सदस्य ने महिला थाना अध्यक्ष आदेश कोर को शिकायतों का निस्तारण जांच कराकर तत्काल कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा हेतु पूर्ण रूप से कटिबद्ध है। महिलाएं नि:संकोच अपनी शिकायत मेरे समक्ष या महिला थाने में उपस्थित होकर कर सकती हैं जिनका निस्तारण संबंधित अधिकारियों द्वारा गुणवत्ता परक कराया जाएगा एवं महिलाओं को सुरक्षा भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आयोग का यह प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक संख्या में महिलाएं मेरे समक्ष उपस्थित होकर निसंकोच अपनी समस्या प्रस्तुत करें ताकि पीड़ित महिला के साथ न्याय हो सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में महिलाओं के उत्पीड़न संबंधित जो भी शिकायतें आती हैं उसकी तत्काल जांच कराकर पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाए। महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों एवं उत्पीड़न संबंधित मामलों में यदि किसी अधिकारी द्वारा लापरवाही की जाती है तो उनके विरुद्ध भी कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। आयोग की सदस्य द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण कन्या सुमंगला योजना का विधिवत अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाए ,साथ ही जनपद के समस्त स्कूलों के प्रधानाचार्य को स्कूल की बालिकाओं के आवेदन कन्या सुमंगला योजना हेतु भरवाए जाएं ताकि पात्र लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा सकें।हापुड़ जनपद को दिए गए लक्ष्य के अनुरूप कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आच्छादित किया जा सके। उन्होंने कहा कि आगामी माह में होने वाली बैठक को मेरे द्वारा नगर पालिका परिषद के सभागार में अपराह्न से महिला जनसुनवाई की जाएगी । सदस्य द्वारा डिप्टी सीएमओ से जनपद के लिंगानुपात व अल्ट्रासाउंड सैंटरों के लाइसेंस के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने 1 जनवरी 2020 से अब तक की लिंगानुपात रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। महिला जनसुनवाई के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी हापुड़ अरविंद दूवेदी, पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा, डॉक्टर निशा रावत लीगल प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी व वन स्टॉप सेंटर के पुलिस अधिकारी तथा परिवार परामर्श केंद्र के अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हापुड़ में महिला आयोग सदस्या सुनवाई करते हुए
Originally posted 2020-02-19 12:53:10.