गन्ना भुगतान न होने पर किसान भड़़के
Shareहापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के सिम्भावली व ब्रजनाथ पुर शुगर मिलों द्वारा किसानों को जून माह तक गन्ने का भुगतान न करने की घोषणा पर शुक्रवार को किसान भड़क उठे और उन्होंने कलैैक्ट्रेट पहुंच कर धरना दिया किसानों ने प्रदेश सरकार व शुगर मिल मालिकों के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष धनवीर शास्त्री ने बताया कि शुगर मिलों ने एक इश्तहार के माध्यम से गांवों में ढिंढोरा पिटवाया है कि यदि शुगर मिलों का चीनी बिक्री कोटा नहीं बढ़ाया जाता है तो जून माह से पहले गन्ने का भुगतान करना सम्भव नहीं होगा जिससे किसानों में रोष व्याप्त है। आज सैकड़ों के तादात में किसान कलैक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन कर धरना दिया। किसानों की मुख्य मांग है कि उन्हें गन्ने का अविलम्ब भुगतान किया जाए। किसानों के धरने की सूचना पर शुगर मिल प्रबंध तंत्र, अपर जिलाधिकारी जय नाथ यादव, उपजिला मैजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा, जिला गन्ना अधिकारी निधि गुप्ता मौके पर पहुंच गए और उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि यदि शुगर मिलों को अतिरिक्त चीनी बेचने की अनुमति मिल जाती है तो किसानों को गन्ने का भुगतान कर दिया जाएगा।हापुड़ में किसान धरना देते हुए। (छाया:सीमन) Related posts: नाबालिक किशोरी के अपहरण के मामले में मुकदमा दर्ज गहरे गड्ढे के कारण ट्रक पलटा, चालक घायल भाजपा विधायक ने महर्षि वाल्मीकि को याद किया Originally posted 2020-02-14 12:29:27.
Read more