हापुड़, सीमन : हापुड़ में अवैध रुप से देशी घी बनाकर बेचने व सप्लाई करने का धंधा तेजी से फलफूल रहा है। खाद्य सुरक्षा औषधि एवं प्रशासन टीम ने बुधवार की सुबह यहां गोपीपुरा के एक आलीशान भवन पर छापामार कर अवैध रुप से देशी घी बनाने के एक कारखाने का भंडाफोड़ किया है। खाद्य टीम ने देशी घी के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि गोपीपुरा के सुनील पंसारी के मकान में चोरी छिपे देशी घी तैयार करके बेचने का धंधा होता है। होली पर्व के मददे नजर इस धंधे को गति दी जा रही है। खाद्य विभाग की टीम ने सूचना को सटीक मानकर आज सुबह सुनील पंसारी के मकान पर छापामारी की। सुनील पंसारी खाद्य विभाग की टीम को देशी घी तैयार करने और उसका भण्डारण करने तथा बिक्री करने का कोई लाइसैंस व साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सका। मकान की भव्यता को देखकर यह संदेह नहीं किया जा सकता की भवन में कोई गैर कानूनी धंधा होता होगा। खाद्य टीम ने 29 टीन देशी घी तथा कच्चा घी, खाली टीन, प्लास्टिक कैन व अन्य उपकरण आदि बरामद किए हंै। बरामद माल पर किसी कम्पनी का कोई लेबिल नहीं लगा है परंतु घर में रखे हुए पुराने खाली टीनों पर कई कंपनियों के खाद्य तेल के लेबिल लगे हुए है। खाद्य टीम ने देशी घी के नमूनों को लेकर जांच के लिए भेज दिया है।
बता दें कि गत दिनों भी हापुड़ के किशन गंज इलाके में विभिन्न मशहूर ब्रांडों के नाम पर देशी घी के कारोबार का भंडाफोड़ हो चुका है।
हापुड़ में खाद्य टीम नमूने लेते हुए। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-19 13:16:47.