हापुड़, सीमन: हापुड़ व आस-पास के ग्रामीण इलाकों में शराब के अवैध ठिकानों का भंड़ाफोड़ हुआ है। पुलिस ने शराब के अवैध ठिकानों के विरुद्ध अभियान चलाकर 344 पव्वे देशी व अंग्रेजी के बरामद किए हैं तथा छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि थाना बाबूगढ़ पुलिस ने वनखंडा पैट्रोल पम्प के पास से अमरोहा के गंगा नगर के कलुवा को 48 पव्वे देशी शराब,गांव श्यामपुर जट के सुंदर को 144 पव्वे अंग्रेजी शराब ,हापुड़ नगर पुलिस ने हैदर नगर के बंटी को 19 पव्वे देशी शराब तथा थाना हापुड़ देहात पुलिस ने गढऱोड पैट्रोल पम्प के पास से गांव ततारपुर के संजीव कुमार को 43 पव्वे तथा हाफिजपुर पुलिस ने गांव नवादा के साहबुद्दीन को 45 पव्वे देशी शराब व उबारपुर के ओमवीर को 45 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे हापुड़ के एक ठिकाने से शराब खरीद कर लाते है। अपने-अपने इलाके में बेचते है।शराब के अवैध ठिकाने के संचालक को पुलिस खोज रही है।
Originally posted 2020-02-09 12:59:06.