हापुड़, सीमन: श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर हापुड़ पर जैन बंधुओं के मासिक जैन मिलन सभा का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ इंजीनियर सतीश कुमार जैन व समाजसेवी दर्शन दयाल जैन ने भगवान महावीर स्वामी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
जैन धर्म के अनुयायियों ने सामूहिक णमोंकार महामंत्र का जाप किया। अनीता जैन, सरोज जैन, नीतू जैन, मंजू जैन, मनीषा जैन, भूवन जैन, प्रवीण जैन आदि ने जैन भजन प्रस्तुत किए। मेरठ में सम्पन्न हुए जैन मिलन क्षेत्र संख्या पांच के अधिवेशन में जैन मिलन हापुड़ शाखा को उत्तम शाखा का अवार्ड मिलने पर सभा में हर्ष व्यक्त किया गया। संस्था के अध्यक्ष सुशील जैन ने कहा कि जैन मिलन तथा महिला जैन मिलन सुमति संयुक्त रुप से धर्म प्रभावना को बढ़ाने तथा सामाजिक सेवा कार्यो में लगे है। संस्थाओं में इन कार्यो को और गति देने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर सुरेश चंद जैन, आभा जैन,राज जैन, निशा जैन, अनिल जैन, संगीता जैन, प्रभा जैन, विकास जैन आदि उपस्थित थे।
हापुड़ में जैन बंधु सभा करते हुए। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-24 13:06:46.