हापुड़, सीमन: थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत सोटावली में एक बंद मकान का ताला तोड़ कर बदमाश लाखों रुपए जेवर व हजारों रूपए नकद चोरी कर ले उड़े।
गृहणी अनु घर का ताला लगा कर अपने गांव स्याना चली गई। कल अपराह्न जब वह घर लौटी तो घर का ताला टूटा हुआ देखकर तथा सामान बिखरा देखकर दंग रह गई। महिला ने थाना देहात पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि बदमाश घर से लाखों रुपए के सोने व चांदी के जेवर तथा आठ हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Originally posted 2020-02-25 12:29:24.