हापुड़, सीमन: वकीलों पर हो रहे हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से अधिवक्ता सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे जिस कारण वादकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अध्यक्ष ठाकुर धर्मपाल सिंह तोमर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अधिवक्ताओं ने सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि 7 फरवरी को छिजारसी टोल प्लाजा पर हापुड़ के अधिवक्ता इमरान खान मेवाती एडवोकेट व उसके परिवारजनों के साथ टोल कर्मियों ने अभद्रता कर मारपीट की थी जिसका मुकद्दमा पिलखुवा कोतवाली में दर्ज है। इसके अतिरिक्त अधिवक्ता विवेक गर्ग के मामले में भी हापुड़ पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की है। अधिवक्ताओं पर हो रहे हमलों के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में वकीलों ने सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। वकीलों ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे आंदोलन चलाएंगे। बैठक में अधिवक्ता मौहसीन खान, उम्मेद अली खान, देवेंद्र सागर, दीपक कुमार, अनिल आजाद,दिलशाद चौधरी, मंसूर अली, अजय सैनी, विकास त्यागी आदि उपस्थित थे।
Originally posted 2020-02-10 11:48:45.