हापुड़, सीमन: वैश्य कर्मचारी कल्याण समिति हापुड़ के तत्वावधान में रविवार को यहां बसंत बहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ समिति के प्रधान गिरीश कुमार अग्रवाल,सचिव सुधीर जैन व कैलाश चंद गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में महिला व पुरुष सम्मलित हुए। महिला वर्ग म्यूजिकल चेयर में माला सिंघल व पुरुष वर्ग में गिरीश चंद गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अरविंद गुप्ता, नरेंद्र गर्ग, राजकुमार अग्रवाल, मिथलेश कुमार, परशराम बंसल, मंगल सेन गुप्ता आदि उपस्थित थे।
Originally posted 2020-02-02 12:12:06.