हापुड़, सीमन:जनपद हापुड़ के मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह एवं अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव जनपद में स्थापित निराश्रित गो संरक्षण केंद्रों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्थाई गौ संरक्षण केंद्र में पशुओं की संख्या स्थिति के अनुसार ही भरण पोषण हेतु चारे की समुचित व्यवस्था की रिपोर्ट पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करें तथा आगामी मौसम को देखते हुए पशुओं को स्नान कराने व साफ-सफाई की व्यवस्था कराना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि उपयोगिता प्रमाण पत्र के साथ बिल वाउचर भी प्रस्तुत किए जाएं ताकि बजट की स्थिति की जानकारी रहे। पशु चिकित्सा अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया कि हरे चारे की जमीन चिन्हित कर संबंधित एडीओ पंचायत से स्वीकृत करा लें। जिनको गो आश्रय स्थल पर जमीन की उपलब्धता है तथा वहां पर गोवंश नहीं है वहां की भूमि का उपयोग शासकीय कार्य में लिया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने निराश्रित गो संरक्षण केंद्र में हरे चारे की कमी को देखते हुए गोवंश के लिए चारा उगाने की व्यवस्था कर लें तथा भूसे का भंडार भी आगामी मौसम को देखते हुए सुरक्षित कर लिया जाए। जिससे भविष्य में गोवंश के लिए चारे का संकट न रहे। बैठक में उप जिलाधिकारी धौलाना विशाल यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी याबर यब्बास, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हापुड़ जेके आनंद, नगर पंचायत बाबूगढ़, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Originally posted 2020-02-28 13:09:00.