हापुड़, सीमन: यूपी बोर्ड की हाईस्कू ल व इंटर की परीक्षाएं मंगलवार को यहां कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच शुुरु हो गई। ये परीक्षाएं 6 मार्च तक चलेंगी। आज हाईस्कूल की सुबह की पाली में प्रारम्भिक हिंदी तथा दूसरी पाली में इंटर की सामान्य ङ्क्षहंदी की परीक्षा सम्पन्न हुई। हाईस्कूल व इंटर में हिंदी अनिवार्य विषय है।
प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जनपद हापुड़ में हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं नकलविहीन सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हंै। आज यह परीक्षा जनपद के 38 परीक्षा केंद्रों पर शुरु हुई। जोनल, सैक्टर व स्टेटिक मैजिस्टे्रट निरंतर गश्त पर रहे। परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में कोई अनप्रयुक्त वस्तु न ले जाएं इसके लिए परीक्षा केंद्र के मुख्यद्वार पर परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली गई। परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किन्हीं असामाजिक तत्व को भटकने नहीं दिया।
हापुड़ में शिक्षक तलाशी लेते हुए। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-18 12:51:20.