हापुड़, सीमन: थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत काली नदी के निकट एक ट्रैक्टर ट्राली व एम्बुलैंस में हुई भिड़ंत के परिणामस्वरुप एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एम्बुलैंस चालक सहित चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि गांव नलीहुसैनपुर के वीरपाल के बेटे विकास की कल सगाई होनी है। सगाई के सामान हेतु टै्रक्टर ट्राली में सवार होकर कुछ ग्रामीण हापुड़ आ रहे थे कि एक एम्बुलैंस ने पीछे से टक्कर मार दी। परिणामस्वरुप एम्बुलैंस चालक हरिङ्क्षसंह तथा ट्राली में सवार नितिन ,अमित,राजसिंह घायल हो गए जबकि 58 वर्षीय जगवीर की मौत हो गई।
हापुड़ में सड़क हादसे में घायल व मृतक। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-23 12:09:39.