हापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात के गांव मंसूरपुर के एक घेर में गुरुवार की सुबह दो पशुओं के कटे हुए अवशेष मिलने पर हड़कंप मच गया और लोगोंं की मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई।
आज भोर में जब लोग खेतों की ओर जा रहे थे तो उन्होंने देखा की एक घेर में दो मवेशियों के अवशेष कटे हुए पड़े हैं, तथा धरती खून से लाल हो गई है। यह सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से आग की तरह फैल गई। हिंदू संगठनों के नेता व विधायक विजयपाल सहित हजारों लोग मौके पर एकत्र हो गए। एकत्र भीड़ ने पुलिस कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि पशुवध की एक माह में यह तीसरी घटना है। लोगों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गांव मंसूरपुर के एक घेर में दो मवेशियों के अवशेष मिले हैं जिनके नमूने लेकर जांच को भेजे गए है और आरोपियों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हापुड़ में पशु अवशेष स्थल पर एकत्र भीड़। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-06 12:09:01.