जनपद हापुड़ के पीएम किसान होंगे लाभान्वित






Share

हापुड़ सीमन मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा किसानों की वृद्धि हेतु फरवरी 2019 में पीएम किसान योजना लागू की गई है।केन्द्र सरकार के नए निर्देशानुसार सभी पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए केसीसी संतृप्तीकरण अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत जिला स्तर पर बैंकों द्वारा दिनांक 8 फरवरी 2020 से लेकर 23 फरवरी 2020 तक कैंप लगाकर विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें तीन लाख तक के केसीसी लोन के लिए प्रसंस्करण, अभिलेखीकरण, निरीक्षण, सेवा शुल्क आदि समाप्त कर दिया है। नए निर्देश अनुसार बैंकों को प्रार्थना पत्र की प्राप्ति के 14 दिनों के अंदर ही केसीसी जारी करने होंगे। सभी पीएम किसान के लाभार्थी जिनका बैंक में खाता है किंतु केसीसी नहीं है, खसरा व खतौनी के साथ अपनी बैंक शाखा में केसीसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। मौजूदा केसीसी धारक लाभार्थी आवश्यकतानुसार अपनी  ऋण सीमा (क्रेडिट लिमिट) में बढ़ोतरी के लिए आवेदन कर सकते हैं, निष्क्रिय केसीसी धारक लाभार्थी केसीसी सक्रिय करने एवं नई ऋण सीमा के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। सक्रिय केसीसी लाभार्थी पशुपालन एवं मत्स्य पालन के लिए पात्रतानुसार अपनी ऋण सीमा में बढ़ोतरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए आईबीए ने एक निर्धारित एक पृष्ठ प्रारूप तैयार किया है जो सभी बैंकों की वेबसाइट तथा पीएम किसान पोर्टल पर भी उपलब्ध है। हापुड़ जिले में लगभग 1 लाख 16 हजार कृषकों का पीएम किसान पोर्टल पर पंजीकरण हो चुका है, जिसमें लगभग 95 हजार 500 कृषकों को पहली किस्त जारी हो चुकी है, किंतु लगभग 1लाख 5 हजार केसीसी धारक हैं। कुल मिलकर11हजार का अंतर है, जिन्हें विशेष अभियान के दौरान केसीसी वितरित किए जाएंगे। सभी बैंक शाखाएं अपने यहां सभी पीएम किसान लाभार्थियों की सूची तैयार करेंगे तथा उन्हें कैसीसी धारकों से मिलान कर लाभार्थियों जिनके पास केसीसी नहीं है उनके ग्राम वार सूची तैयार करेंगे और संबंधित ग्राम सरपंचों तथा संबंध बैंक सखी को प्रेषित करेंगे। संबंधित ग्राम सरपंच अवशेष लाभार्थियों को केसीसी का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करेंगे, स्वयं सहायता समूहो की बैंक सखी ग्रामों का दौरा कर अवशेष लाभार्थियों को प्रोत्साहित करेंगी। पीएम किसान पोर्टल से भी सभी पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए एसएमएस भेजा जाएगा ताकि अवशेष लाभार्थी बैंक जाकर इस अभियान का लाभ उठा सकें। नए नियमों के तहत ऐसे सभी आवेदक जिनकीे पात्रता कुल 1.6लाख तक है को प्रारूप में भरी सूचना के आधार पर ही तुरंत मंजूरी दे दी जाएगी। 1.6 लाख से ऊपर के आवेदकों को सैद्धांतिक स्वरूप मंजूरी दी जाएगी, परंतु ऋण सीमा की मंजूरी विधिक प्रक्रिया के समापन पर ही होगी।आईबीए द्वारा निर्धारित प्रार्थना पत्र प्रारूप को जन सेवा केंद्र पर भी उपलब्ध कराया जाएगा जहां से लाभार्थी आवेदन कर सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग अपने पंचायत स्तर से सभी कार्यकर्ताओं को लाभार्थियों को प्रोत्साहित करने एवं अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देंगे।

हापुड़ में सीडीओ पीएम किसान योजना की जानकारी देते हुए (छायाः सीमन)

Originally posted 2020-02-10 12:15:17.

  • ehapurnews

    Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    पुलवामा के शहीदों को याद किया

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : विश्व भगवा रक्षक संगठन ने पुलवामा के शहीदों को शनिवार को याद कर उन्हें अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।        संगठन के मित्तल सिंह, रोहित कश्यप, विरेश सिरोही ,आदित्य शर्मा, संजय टेलर, नितिन गुप्ता, श्योदान सिंह  सहित अनेक कार्यकर्ता आज नगर पालिका में स्थित शहीद स्तम्भ पर पहुंचे और आज पुलवामा के शहीदों की प्रथम बरसी पर उन्हें याद किया और अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि देश में पनप रही आंतकी गतिविधियों को कुचलने के लिए और कड़े कदम उठाए जाने की जरुरत है। हापुड़ में शहीदों को याद करते हुए। (छाया:सीमन) Related posts: गढ़: तीर्थ नगरी में जाम लगने से थमे वाहनों के पहिएं #Hapur में मिले दो और Corona Positive, संख्या बढ़कर आठ हुई पावरलिफ्टिंग में रचना ने गोल्ड मेडल जीता Originally posted 2020-02-15 11:47:22.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!