हापुड़, सीमन : एलांयस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में बंसत ऋतु के आगमन पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में कवियों ने कविता के माध्यम से बंसत ऋतु के आगमन का स्वागत किया और कहा कि मनुष्य को फूलों से शिक्षा लेनी चाहिए जो सदैव मुस्कुराते रहते है।
संगोष्ठी में अनिल वाजपेयी, आराधना वाजपेयी, शालू गोयल, डा.सीमा सिंह, रविंद्र गोयल, बीना आर्य आदि ने कविता पाठ किया। संगोष्ठी में निस्वार्थ भाव से राधा रसोई संचालक कैलाश चंद गुप्ता को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीमा गोयल, अनीता गुप्ता, सुनीता शर्मा, आभा गोयल, उर्मिला शर्मा,आशा भटनागर आदि उपस्थित थे।
हापुड़ में अतिथियों के साथ समाजसेवी। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-10 11:52:12.