हापुड़, सीमन : गत दिनों एक निर्माणाधीन अस्पताल से चोरी गया लाखोंं रूपए मूल्य का बिजली व हार्डवेयर के सामान को पुलिस ने बरामद कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शनिवार को आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि आनंद बिहार हापुड़ में डा.पराग शर्मा के एक अस्पताल का निर्माण चल रहा है कि गत 31 जनवरी की रात को कुछ बदमाश बिजली के तार के बंडल, कब्जे, चटकनी आदि चोरी कर ले गए। पुलिस एक सूचना पर शनिवार ेकी तड़के बुलंदशहर रोड पर स्थित सामिया गार्ड के पास पहुंची और संदिग्ध लोगों की चैकिंग शुरु की। चैकिंग के दौरान पुलिस ने तीन नौजवानों को पूछताछ के लिए रोक लिया। ये नौजवान तीन प्लास्टिक के सामान से भरे कट्टे लिए हुए थे। पूछताछ पर पकड़े गए युवक शातिर चोर निकले और उन्होंने बताया कि उन्होंने ही डा.पराग शर्मा के निर्माधीन अस्पताल से बिजली व हार्डवेयर का सामान चोरी किया था जिसे वह आज बेचने के लिए जा रहे थे। पकड़े गए बदमाश नई दिल्ली के थाना जैदपुर का बिलाल, जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद के गांव पिलखन वाली का बाबू तथा गाजियाबाद के इस्लाम नगर का शकिल है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से तार के बंडल,किबाड़के कब्जे,चटकनी,पेच,ड्रील मशीन, हथौड़ी तथा तीन छऱी बरामद की है। पकड़े गए बदमाश शातिर अपराधी है।
हापुड़ में पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-22 12:17:18.