हापुड़, सीमन: जिला उद्योग बंधु हापुड़ की एक बैठक गुरुवार को यहां जिला कलैक्ट्रेट पर सम्पन्न हुई जिसमें उद्यमियों ने इस बात पर रोष व्यक्त किया कि उनकी समस्याओं का निबटारा न करके किसी न किसी बहाने आगे के लिए टाल दिया जाता है और बताते हंै कि समस्या हल का कार्य प्रगति पर है। बैठक में उपस्थित हापुड़ व पिलखुवा के उद्यमियों ने मांग की कि उद्योगों के विकास हेतु उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और उनकी समस्यओंं का अविलम्ब निबटारा किया जाए। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने करते हुए उद्यमियों को विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन उनकी समस्याओं के हल, उनकी सुरक्षा व औद्योगिक विकास के लिए पूरी तरह प्रयासरत है।
हापुड़ स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव अमन गुप्ता ने बताया कि दिल्ली रोड पर नाला निर्माण के दौरान 11 केवीए लाइन हटाने,अपना घर कालोनी में नाला मरम्मत व सफाई तथा लाइट लगवाने, ततारपुर बाईपास पर 33 हजार की लाइन को ऊंचा करने की मांग लम्बे अर्से से है। पिलखुवा में पानी की निकासी,टैक्सटाइल नगर में जनसुविधाएं उपलब्ध कराने, रोडवेज बसों के पिलखुवा में अंदर से होकर जाने तथा छिजारसी टोल पर स्थानीय लोगों को टोल टैक्स से मुक्त करने आदि की मांग है। उद्यमियों की समस्याओं के हल न होने पर उन्हें टाल दिया जाता है जिससे उद्यमियों में रोष व्याप्त है। बैठक में उद्यमी विजय कुमारअग्रवाल,शांतनु सिंघल,पुरुषोत्तम शरण अग्रवाल, अशोक छारिया,सुनील जैन आदि उपस्थित थे।
Originally posted 2020-02-28 12:45:38.