हापुड़, सीमन: नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत व विधायक विजयपाल आढ़ती ने रविवार को यहां रेलवे रोड पर स्व: पत्रकार तारा चंद डावर मार्ग का नारियल तोड़ कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ने कहा कि वह कलम के धनी थे और डावर की कलम नसीहत देने वाली थी। विधायक विजयपाल आढ़ती ने डावर की कार्य प्रणाली का स्मरण करते हुए कहा कि वे कार्य के प्रति निष्ठावान रहे। हापुड़ के वरिष्ठ पत्रकार ताराचंद डावर की स्मृति में प्रकाशित पत्रिका का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा अतिथियों को शाल व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। संजय डावर ने आगुंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुकेश कुमार डावर,पंकज कुमार डावर, प्रवीन सेठी, सोनू चुग, आरिफ भाई,शाहिद भाई, अनूप सिंहा, सभासद बिरजू व शशी मुंजाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
हापुड़ में अतिथि मार्ग का उद्घाटन करते हुए। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-09 12:34:25.