पुलवामा के शहीदों को याद किया
Shareहापुड़, सीमन : विश्व भगवा रक्षक संगठन ने पुलवामा के शहीदों को शनिवार को याद कर उन्हें अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। संगठन के मित्तल सिंह, रोहित कश्यप, विरेश सिरोही ,आदित्य शर्मा, संजय टेलर, नितिन गुप्ता, श्योदान सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता आज नगर पालिका में स्थित शहीद स्तम्भ पर पहुंचे और आज पुलवामा के शहीदों की प्रथम बरसी पर उन्हें याद किया और अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि देश में पनप रही आंतकी गतिविधियों को कुचलने के लिए और कड़े कदम उठाए जाने की जरुरत है। हापुड़ में शहीदों को याद करते हुए। (छाया:सीमन) Related posts: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लगेगी चिकित्सकों की हाजिरी हापुड़ में भारत बंद बेअसर किसान के जहर खाने के बाद पांच घंटे में जमीन से कब्जा हटवाया Originally posted 2020-02-15 11:47:22.
Read more