
हापुड़, सीमन: पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने महिला थाना प्रभारी व एक कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया जबकि दो अन्य पुलिस कर्मियों को स्थानांतरित किया गया है।
पुलिस ने प्रैस नोट के अनुसार महिला थाना प्रभारी निरीक्षक आदेश कौर व सिम्भावली के कांस्टेबल मनोज कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है जबकि पिलखुवा से दरोगा सुनीता मलिक को थानाध्यक्ष महिला थाना, सीओ पिलखुवा दफ्तर से कांस्टेबल कुलवंत मलिक को स्वाट टीम द्वितीय भेजा गया है।
Originally posted 2020-02-21 12:07:22.