हापुड़, सीमन : हापुड़ कोतवाली के अंतर्गत गांव सरावा में देर रात दो पक्षों के मध्य हुए सशस्त्र संघर्ष में सात लोग घायल हो गए। संघर्ष के दौरान लाठी, डंडों, सरियों आदि को प्रयोग किया गया।
पुलिस ने बताया कि गांव सरावा ेमें मंगू राशन डीलर है। दो-तीन दिन पहले गांव के ही सुरेंद्र का बेटा अमन राशन डीलर से उपभोक्ता सामग्री लेकर आया था। अमन ने राशन डीलर पर घटतौली का आरोप लगाया था जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी। परंतु रात को दोनों पक्षों में हुई कहासुनी संघर्ष में बदल गई। इस संघर्ष में सुरेंंद्र, आसरा,नितिन, गौरव आदि को चोटें आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Originally posted 2020-02-20 11:43:41.