हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के धौलाना तहसील मुख्यालय पर गन्ना भुगतान की मांग को लेकर जारी किसानों के अनिश्तिकालीन धरने को बुधवार को हापुड़ के सपाईयों ने समर्थन दिया और प्रदेश सरकार को किसान विरोधी सरकार बताया।
सपा के जिलाध्यक्ष तेजपाल प्रमुख ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने किसानों की अनदेखी की है जिस कारण किसानों का अरबों रुपया शुगर मिलों की ओर बकाया है। प्रदेश सरकार की मिली भगत के कारण ही किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं हो पा रहा है। बिजली दरों में वृद्धि करके किसान पर दोहरी मार पड़ी है। वर्षा व ओलावृष्टि तथा आवारा पशुओं के कारण फसल को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी किसानों के साथ है।
सपाई किसानों को समर्थन देते हुए। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-05 11:58:28.