हापुड़, सीमन: नगरीय विकास अभिकरण डूडा द्वारा 13 फरवरी 2020 से 15 फरवरी 2020 तक जनपद की समस्त नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत जनपद हापुड़ की समस्त नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मियों के लिए विशेष कैंप लगाकर आवास योजना हेतु पात्र लाभार्थियों के लिए आवेदन भरे जाएंगे।
मंगलवार को यहां परियोजना अधिकारी योगराज सिंह गौतम ने मौहल्ला तगा सराय में पहुंचकर शासन की मंशा के अनुरूप प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थी नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मियों को पात्रता के अनुसार लाभान्वित किए जाने के संबंध में लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि आगामी 13 फरवरी 2020 से 15 फरवरी 2020 तक प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत ऐसे पात्र लाभार्थी जो पूर्व में अपना आवेदन नहीं भर सकें तथा जो जनपद की नगरपालिकाओं एवं नगर पंचायत में कार्य सफाई कर्मी जो आवेदन करने से वंचित रह गए हैं उनके लिए तीन दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन जनपद की समस्त नगर पालिका व नगर पंचायत में किया जा रहा है। कैंप के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के पात्र लाभार्थियों के आवेदन प्राप्त किए जायेंगे। ऐसे समस्त सफाई कर्मी लाभार्थी जो जनपद की नगरपालिका व नगर पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मियों को कैंप का लाभ उठाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। परियोजना अधिकारी द्वारा मोहल्ला तगासराय में रहने वाले लोगों के मकानों का निरीक्षण भी किया गया तथा उन्हें आगामी कैंप के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में आवेदन भरने हेतु जागरूक भी किया गया। यह जानकारी परियोजना अधिकारी योगराज सिंह गौतम ने दी ।
Originally posted 2020-02-11 12:03:29.