हापुड़, सीमन: स्थानीय पुलिस ने बुलंदशहर रोड पर एक अहाते में छापा मार कर चोरी की गाड़ी काटने वाले अड्डे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से बाप-बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि बुलंदशहर रोड पर एक अहाते में चोरी की गाडिय़ों को काटकर बेचा जाता है। पुलिस ने सूचना को स्टीक मानकर छापा मारा और मौके से शिवदयाल पुरा के ताहिर व उसके बेटे मुनव्वर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से एक छोटा हाथी तथा अन्य वाहनों के पुर्जे व चैसिस बरामद की है।
हापुड़ में पुलिस द्वारा बरामद गाड़ी। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-24 12:58:33.