छा
हापुड़, सीमन : स्थानीय एस एस वी डिग्री कालेज के राजनीति विभाग के छात्र-छात्राओं ने दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर ऐतिहासिक महत्व को जाना।
पूर्व प्राचार्या डा.शशि वशिष्ठ, विभागाध्यक्ष डा.सुधीर कुमार, शिक्षक दिलशाद, अहमद, जितेंद्र कुमार आदि के साथ छात्र-छात्राएं पारुल शर्मा,हरेंद्री , शाहरुख, शिवम, काजल, वर्षा, अनमोल आदि ने दिल्ली के इंडिया गेट, मुगल गार्डन सहित ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया।
Originally posted 2020-02-19 13:09:53.