हापुड़, सीमन: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रेखा शर्मा की अगुवाई में जनपद में चलाए जा रहे दस दिवसीय सघन टीबी रोगी खोज अभियान के चौथे दिन गुरुवार को 58 टीमों ने 3013 घरों मेें जाकर 16103 लोगों से टीबी रोग के लक्षणों के बारे में बातचीत की जिनमें से सम्भावित 146 रोगियों का बलगम परीक्षण हेतु एकत्र किया गया जिनमें से पांच रोगियोंं ने टीबी रोग की पुष्ठि हुई है जिनका उपचार तुरंत प्रारंभ कर दिया गया। अभियान के दौरान टीबी रोगियों की संख्या बढ़ कर 11 हो गई है। मुख्य चिकित्सक अधिकारी डा.रेखा शर्मा ने बताया कि सम्भावित रोगियों के बलगम परीक्षण के बाद अब तक 11 मरीजों में टीबी की पुष्टि हुई है जिनका तुरंत उपचार प्रारंभ कर दिया गया। आज कार्यालय में फिल्ड सुपरवाईजरों के साथ अभियान की समीक्षा की गई।
हापुड़ में स्वास्थ्य कर्मी टीबी रोगियों को खोजते हुए। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-20 11:27:18.