वकीलों की हड़ताल से वादकारी भटके
Shareहापुड़, सीमन : सोमवार को यहां वकीलों के अचानक हड़ताल पर चले जाने के कारण वादकारियों को भटकना पड़ा। बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश ने आज हड़ताल का आह्वान किया था। इस आह्वान पर हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ ने सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुर धर्मपाल सिंह, सचिव संदीप त्यागी, पुरुषोत्तम वर्मा, अजय सैनी, सुभाष चंद आदि अधिवक्तागण न्यायालय परिसर में एकत्र हुए और विरोध व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि उनकी मांग है कि प्रदेश सरकार करीब 500 मृतक अधिवक्तागणों के मुआवजे की धनराशि का शीघ्र भुगतान कराया जाए। न्यायी समिति के दावों के भुगतान हेतु पूर्व सरकार द्वारा दी जा रही धनराशि 40 करोड़ का प्रतिवर्ष भुगतान किया जाए। बार कौंसिल द्वारा जारी सर्टिफिकेट आफ प्रैक्टिस को एडवोकेट रोल के रुप में मान्यता प्रदान की जाए। अधिवक्तागणों ने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया।हापुड़ में अधिवक्तागण ज्ञापन देेते हुए। (छाया:सीमन) Related posts: रिश्वतखोरी के विरोध में किसानों का हापुड़ तहसील पर प्रदर्शन तप मनुष्य के जीवन में निखार लाता है:प्रवीण जैन शास्त्री ठगी के आरोप में मुंबई पुलिस ने हापुड़ से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया Originally posted 2020-03-02 13:11:00.
Read more