हापुड़ में चल रहे दस दिवसीय सघन टी0बी0 रोगी खोज अभियान के सातवें दिन टीमों द्वारा कुल 2918 घरों में जाकर 15120 लोगों से वार्ता करके लक्षण के विषय में जानकारी ली व लक्षण के आधार पर 113 लोगों से बलगम एकत्र किया जिसमें चार लोगों में बीमारी की पुष्टि हुई जिनका उपचार तुरंत आरम्भ कर दिया गया कार्यक्रम में अभी तक कुल चौबीस मरीजों में टी0बी0 की बीमारी की पुष्टि हुई । रोगियों का इलाज बिना किसी देरी के आरम्भ कर दिया गया कार्यक्रम के सातवे दिन WHO सलाहकार डा0 सुखवंत सिंह स्वास्थ्य विभाग लखनऊ ने फील्ड में जाकर व जिला छय रोग केंद्र तथा बलगम परीक्षण केन्द्र पर पहुंच कर कार्य की गुणवत्ता की गहनता से जांच की फील्ड में शासन की टीम के साथ
में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर राजेश सिंह, , जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा जिला पी पी एम समन्वयक सुशील चौधरी आदि रहे।
Originally posted 2020-02-25 12:13:41.