हापुड़, सीमन:मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने गुरुवार को जिला पर्यावरण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनपद हापुड़ के ऐसे उद्योग जिनमें एसटीपी लगा है, परंतु कार्यरत नहीं है तथा ऐसे उद्योग जिनमें एसटीपी की आवश्यकता है उनको चिन्हित कर संचालकों की बैठक बुलाकर तथा प्रशासन द्वारा एसटीपी की स्थापना कराकर संबंधित उद्योगों से भू-राजस्व की भांति वसूली की कार्यवाही की जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के अंतर्गत 15 वर्ष पुराने पेट्रोल वाहन एवं 10 वर्ष पुराने डीजल वाहनों को ब्लैक लिस्ट करते हुए कानूनी नोटिस जारी किया जाये तथा उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी की जाये। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत हापुड़ से कहा कि उनके क्षेत्र के अंतर्गत समस्त ठोस अपशिष्ट का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें ,साथ ही अपने क्षेत्र के ऐसे कारखानों को चिन्हित कर लिया जाए जहां ई वेस्ट का उपयोग किया जा रहा है। उन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उसका निस्तारण किया जाए एवं दुकानदारों को उसके नुकसान के बारे में भी जागरूक किया जाए।
हापुड़ में सीडीओ बैठक लेते हुए।(छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-13 12:09:06.