हापुड़, सीमन: थाना बाबूगढ़ पुलिस ने एक रेप पीडि़ता पर तेजाब फैं कने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि उसका साथी फरार है।
पुलिस ने बताया कि गांव सरावनी में एक रेप पीडि़ता पर आरोपियों ने गत दिनों तेजाब फैंक दिया था। इस सिलसिले में पांच आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। गांव सरावनी के आरोपी तारिक व मुनीर अन्य प्रांत को भागने की तैयारी में थे कि पुलिस ने कुचेसर चौपला के निकट से तारिक को गिरफ्तार कर लिया जबकि मुनीर मौके से फरार हो गया। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दे रही है।
हापुड़ में पुलिस द्वारा पकड़ा गया एसिड अटैकर। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-04 11:43:02.