हापुड़, सीमन : थाना बाबूगढ़ के गांव शाहपुरजट में एक 65 वर्षीय व्यक्ति ने आम के बाग में पेड़ से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि मृतक रमेश चंद का बेटा सतेंद्र हत्या के प्रयास के एक मामले में डासना जेल में बंद है। रमेश और उसकी पत्नी सरोज के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। रमेश शनिवार की सुबह से घर से गायब था। रविवार को कुछ लोगों ने रमेश के शव को आम के बाग में पेड़ से लटके हुए देखा। रमेश ने अपने ही तौलिए से पेड़ से लटका था। सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आत्महत्या के पीछे गृह कलेश जान पड़ता है।
हापुड़ में पुलिस शव ले जाते हुए। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-23 11:33:00.