हापुड़, सीमन : श्री सनातन धर्म महावीर दल के नवनिर्मित सत्संग भवन का लोकार्पण शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम महाराज जी ने शुक्रवार को वैदिक मंत्रोंचारण के साथ किया। इस अवसर पर उनके साथ विधायक विजयपाल व चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत भी थे।
शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम महाराज जी ने यहां कहा कि संस्था द्वारा भारतीय व सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार हेतु उठाए जा रहे सकारात्मक कदम प्रशंसनीय है। उन्होंने सनातन संस्कृति को समर्पित समाज सेवियों का सम्मान किया और आह्वान किया कि हिंदू समाज जाति भेद भुलाकर हिंदुत्व की रक्षा के लिए एक मंच पर आ जाए और समर्पण भाव से राष्ट्र सेवा में लगे रहे। उन्होंने विदेशी संस्कृति को भारतीय संस्कृति के लिए नुकसानदायक बताया और कहा कि लोग विदेशी संस्कृति को न अपनाए। भारतीय संस्कृति का विश्व में कोई मुकाबला नहीं है। इससे पूर्व संस्था के परिसर में हनुमान जी व लक्ष्मण जी की मूर्ति स्थापना की गई और सैकड़ों लोग संकीर्तन में सम्मलित हुए। इस अवसर पर आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। संस्था के अध्यक्ष अजय कुमार अग्रवाल, संयोजक श्री मोहन गर्ग व सुनील कुमार जैन आदि ने शंकराचार्य का स्वागत किया। संस्था के सचिव दिनेश कुमार अग्रवाल ने श्री सनातन धर्म महावीर दल द्वारा संचालित सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी और भावी योजनाओं को बताया। इस मौके पर केशव राम सिंघल, नरेंद्र शर्मा, सुशील गर्ग, नरेंद्र कुमार गोयल, श्रीओम सिंघल, शरद अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
हापुड़ में शंकराचार्य सत्संग भवन का लोकार्पण करते हुए। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-28 12:27:15.