हापुड़, सीमन: स्थानीय पुलिस ने लूटपाट व चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में रेलवे माल गोदाम टूटी पुलिया के पास एकत्र हुए तीन बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन छुरी, तीन मोबाइल, सरिया व प्लास आदि बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि रेलवे रोड पुलिस चौकी प्रभारी यशपाल गौतम को सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर बदमाश लूटपाट व चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए एकत्र है। पुलिस ने सूचना को सटीक मानकर बदमाशों को जा घेरा। पुलिस को देखकर बदमाशों ने भागने का प्रयास किया, परंतु बदमाशों के भागने से पहले ही पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए बदमाश हापुड़ की मोती कालोनी के विशाल, जुगनू वाल्मीकि व छोटू है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन छुरी, तीन मोबाइल, सरिया, प्लास आदि बरामद किए है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे योजना के मुताबिक लूटपाट के लिए जा ही रहे थे कि पुलिस ने आ दबोचा।
हापुड़ में पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-18 12:48:13.