हापुड़, सीमन : वाहन चोर गिरोह ने एक साथ तीन दुपहिया वाहन उड़ा कर पुलिस सक्रियता को चुनौती दी है।
हापुड़ कोतवाली के अंतर्गत बदमाश फ्री गंज रोड से शिवपुरी के गिरीश चंद की स्कूटी, पीर बाहुद्दीन के शमशाद की चमरी से बाइक ले उड़े जबकि बाबूगढ़ के गांव छपकौली के शिव मंदिर से विजय नगर गाजियाबाद के मोहित शर्मा की बाइक उड़ा ली। पुलिस ने वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है।
Originally posted 2020-02-25 12:34:27.