हापुड़, सीमन : पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचा व चाकू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को रविवार को जेल भेज दिया। थाना हापुड़ देहात पुलिस ने गश्त के दौरान आदर्श नगर कालोनी के दीपक से तमंचा व चाकू तथा बाबूगढ़ पुलिस ने गांव बिगास के नवीन से चाकू बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। नवीन का एक साथी फरार है।
Originally posted 2020-02-23 11:29:42.