हापुड़, सीमन : हापुड़ के पास के गांव मलकपुर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन रविवार को विधायक विजयपाल ने किया। इस मेले से सैकड़ों ग्रामीण लाभान्वित हुए है। विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाओं का वे लाभ उठाएं। चिकित्सक राकेश यादव ने बताया कि सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं के तहत गांव-गांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे है। ताकि निर्धन व असहाय लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सके। शिविर में ग्रामीणों के ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की जांच की गई और उन्हें स्वस्थ रहने के नुस्खें बताए गए। इस मौके पर डा.गुलफाम, रविंद्र कुमार, नीरज मलिक, रजनीश आदि उपस्थित थे।
हापुड़ में स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीण चेकअप कराते हुए। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-09 12:40:04.