हापुड़, सीमन : हापुड़ के पास के गांव मुजफ्फरा बागड़पुर में शुक्रवार को आई केयर सेंटर नोएडा के सहयोग से एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आस-पास के गांवों से पहुंचे करीब 618 नेत्र रोगियों की अंंाखों की निशुल्क जांच की गई।
जिला पंचायत हापुड़ के सदस्य कृष्णकांत हुण ने बताया कि शिविर में डा.संदीप पायला, डा.निहाल,डा.निशा की टीम ने रोगियों के नेत्रों का परीक्षण किया जिनमें 70 मरीजों को मोतियाङ्क्षबंद आपरेशन के योग्य समझा गया। ऐसे रोगियों को मोतियाबिंद आपेरशन के लिए नोएडा के आई केयर हास्पिटल भेजा गया है। शिविर में करीब 450 रोगियों को निशुल्क चश्में वितरित किए गए। नेत्र चिकित्सक दल ने रोगियों को बताया कि आंखों को सदैव प्रदूषण, तेज गर्मी से दूर रखना चाहिए। शाकाहारी भोजन नेत्र ज्योति को बढ़ाता है। उम्र के अनुसार हल्का-फु ल्का व्यायाम अवश्य करंे। शिविर में वेदप्रकाश, मनोज कंसल, गौरव,सुखपाल, कविकांत, बारीप्रधान आदि उपस्थित थे।
हापुड़ में शिविर में नेत्र रोगी पंजीकरण कराते हुए। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-14 12:18:18.