अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो सका वाहनों का अधिग्रहण
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): आने वाले चुनाव को देखते हुए एआरटीओ विभाग ने वाहनों का अधिग्रहण करने के लिए वाहन स्वामियों को नोटिस जारी किया है। इसी क्रम में मंगलवार को हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित पुलिस लाइन में हल्के और मंडी में भारी वाहनों का अधिग्रहण किया गया। हापुड़ के एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे ने कहा कि लोग नोटिस भेजने के बाद भी वाहन अधिग्रहण करने में खास रुचि नहीं ले रहे। डेढ़ सौ से अधिक वाहनों का ही अधिग्रहण हुआ है जो अपेक्षा के अनुरूप नहीं है। यदि कोई वाहन स्वामी नोटिस के बावजूद भी वाहन का अधिग्रहण नहीं करता तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां पुलिस बल आदि के इस्तेमाल के लिए वाहनों का अधिग्रहण किया जाता है। इसी क्रम में एआरटीओ विभाग ने वाहन स्वामियों को नोटिस जारी किए थे लेकिन 150 वाहनों से ज्यादा अधिग्रहित हो पाए। अधिकारियों का कहना है कि यदि नोटिस के बाद वाहन का अधिग्रहण नहीं कराया तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
बिना चीरे और टांके के दांत व जबड़ा लगवाएं: 7668219093