FILE PHOTO
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ईमाम ईदगाह व उस्ताज जामिया अरबिया खादिमुल इस्लाम हापुड़ मुफ्ती मकसूद आलम साहब ने मुस्लिम भाइयों से अपील की है कि ईदुल फितर पर वे ईदगाह और मस्जिद के बाहर या सड़क पर नमाज न पढ़े।
ईदुल फितर का त्यौहार 10 या 11 अप्रैल को मनाया जाएगा। हापुड़ ईदगाह में ईद की नमाज सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर होगी हापुड़ की मस्जिदों में ईद पर होने वाली नमाज हेतु समय सारिणी जारी की गई है।
जीपीएस ट्रैकर और सीसीटीवी लगवाने के लिए कॉल करें: 8979003261