एचपीडीए ने आठ प्रकरणों में की सीलिंग की कार्रवाई






Share

एचपीडीए ने आठ प्रकरणों में की सीलिंग की कार्रवाई

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को आठ प्रकरणों में सीलिंग की कार्रवाई की और अवैध निर्माण करने वालों को चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह का अवैध निर्माण न किया जाए। मानचित्र स्वीकृत कराए बिना ही अवैध निर्माण किया जा रहा था जिसके खिलाफ एचपीडीए ने कार्रवाई की है।

यहां हुई कार्रवाई:

प्राधिकरण ने बुलंदशहर रोड पर आशियाना कॉलोनी में 100 वर्ग मीटर में मुनाजिर पुत्र अब्दुल खालिद द्वारा बनाई गई दुकान, गांव तातारपुर हापुड़ में प्रताप सिंह द्वारा 1250 वर्ग मीटर में किए गए अवैध निर्माण, जसरूप नगर रोड पर विनीत कुमार द्वारा 110 वर्ग मीटर में अवैध रूप से बनाए गए हाल व कैमरे, 350 वर्ग मीटर में असौड़ा किठौर रोड पर अनीश चौधरी द्वारा बनाए गए अवैध गोदाम, संजय बंसल द्वारा मेरठ रोड पर शहनाई फार्म हाउस के पीछे 440 वर्ग मीटर में बनाए गए अवैध गोदाम, वेद प्रकाश पुत्र जग्गू राम द्वारा हापुड़ के गांव पटना में मेरठ बाईपास के पास 300 वर्ग मीटर में बनाए गए गोदाम, 200 वर्ग मीटर में बुलंदशहर रोड पर स्थित शिवदयालपुरा में फरियाद त्यागी पुत्र इनाम त्यागी द्वारा किए गए व्यवसायिक निर्माण और 40 वर्ग मीटर में छज्जूपुरा डाकखाने के पीछे रामपाल पुत्र हरदेवा द्वारा किए गए अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इसे सील कर दिया।

यह रहे उपस्थित:

एचपीडीए की कार्रवाई के दौरान प्रभारी परिवर्तन प्रवीण गुप्ता, अवर अभियंता राकेश सिंह तोमर, जितेंद्र नाथ दुबे, वीरेश कुमार राणा, महेश चंद्र उप्रेती आदि उपस्थित रहे।

Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    जुए के ठिकाने पर नाल को लेकर मारपीट

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : यहां दुल्हैंडी पर्व पर संचालित एक जुए के अड्डे पर नाल निकालने को लेकर जुआरियों व अड्डे के संचालक में मारपीट हो गई और संचालक के समर्थकों ने बीच बचाव के लिए  आगे आए लोगों को भी धुन डाला।       हापुड़ कोतवाली के तहत मेरठ गेट पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर मंडी पाटिया स्थल है, जहां कभी सरसों वायदा कारोबार होता था,जो अब पूरी तरह बंद है। वायदा व्यापार स्थल पूरी तरह से बे आबाद है और दुकानों पर ताले लटके हंै, परंतु वायदा व्यापार स्थल के खुले परिसर में कुछ असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर रखा है। इन असामाजिक तत्वों में कई क्रिकेट सटोरिए शामिल हंै।     ये असामाजिक तत्व इस स्थल पर दिन भर जुए का अड्डा चलाते हैं और फिर इस अड्डे पर जुए की नाल निकालते हैं। अड्डे के संचालक जुआरियों को पूर्ण संरक्षण का आश्वासन देकर लोगों को जुआ खेलने के लिए इलायची भेज कर आमंत्रित करता रहता है। इस अड्डे पर जुआरियों  को हरियाणा से तस्करी कर लाई गई शराब भी परोसी जाती है। दुल्हैंडी पर्व पर इस अड्डे पर जो हुड़दंग व मारपीट हुई नगर में चर्चा का विषय बनी है क्योंकि मामला के नगर के शहजादों से जुड़ा है।        हुआ यह था कि जुए के अड्डे के संचालक ने दुल्हैंडी पर्व पहले जुआरियों को शराब व नमकीन परोसी और फिर जुआ खेलने के लिए ताश की नई गड्डियां मंगाई गई। जुए की कई बाजी तक जुआ ठीक-ठाक चलाता रहा जब अड्डे के संचालक ने जुए की नाल की राशि में वृद्धि करके निकालना शुुरु की…

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!