हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट में गंगा स्नान के लिए आया एक युवक गहरे जल में जाने के दौरान डूब गया जिसके बाद गोताखोर और पुलिस युवक की तलाश कर रहे हैं। अभी तक उसका कोई सुराग हाथ ना लगा जिससे परिजनों में चिंता बनी हुई है।
सुनील कुमार पुत्र गजेंद्र सिंह प्रजापति निवासी हिसाली मुरादनगर जनपद गाजियाबाद गुरुवार को गंगा स्नान के लिए तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर पहुंचा जो कि बहाव के साथ बहने लगा। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए, गोताखोर और नाविकों ने सुनील को तलाशने की कोशिश की लेकिन उसका कोई सुराग हाथ ना लगा। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700