किसानों ने मांगा अधिगृहीत भूमि का मुआवजा
Share हापुड़, सीमन : पास के गांव अच्छैजा के तीन सगे भाईयोंं की 14 वर्ष पूर्व अधिगृहीत भूमि का मुआवजा न मिलने से किसानों में रोष व्याप्त है। भाकियू भानू ने 22 मार्च से आंदोलन की चेतावनी दी है। भाकियू भानू के प्रधान राजवीर सिंह भाटी, राजेंद्र गुर्जर, राधेलाल त्यागी, अमरेश,रवि भाटी, ओमप्रकाश त्यागी, रिहान सहित सैकड़ों किसान गुरुवार को यहां कलैक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने बताया कि अच्छैजा के किसान राजबल के तीन बेटों रामकिशोर, जगेश्वर तथा सुधीर की भूूमि हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने वर्ष 2006 में अधिग्रहण की थी। चौदह वर्ष बीत जाने के बाद भी उक्त तीनों भाइयों अधिगृहीत भूमि का मुआवजा नहीं मिला है। तीन भाई हापुड़-गाजियाबाद के बीच पैंडूलम बने है, परंतु कोई सुनने वाला नहीं है। किसानों ने अधिगृहीत भूमि का मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और मांग के समर्थन में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया किसानों ने धमकी दी है यदि मांग को पूरा नहीं किया गया तो वे आंदोलन चलाएंगे।हापुड़ में किसान ज्ञापन देने जाते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:हापुड़ के मंदिरों पर पुलिस तैनातआवारा पशुओं से खफा किसानों ने ब्लाक दफ्तर कर ताला ठोकापत्नी को मौत के घाट उतारने वाले पति व उसके भाई को आजीवन कारावास, अर्थदण्डOriginally posted 2020-03-12 11:29:05.
Read more