टंकी सफाई के लिए उतरे दो कर्मचारियों में से एक की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र में स्थित शैलेश फॉर्म कॉलोनी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई के लिए टैंक में उतरे दो कर्मचारियों में से एक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरे कर्मचारी की हालत पहले से ठीक है जो खतरे से बाहर है।
शैलेश फार्म कॉलोनी में वाटेक वाबाघ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन किया जा रहा है। मामला गुरुवार का है जब टैंक की सफाई के लिए बिहार के बलिया के रहने वाले 55 वर्षीय ओंकार और बुलंदशहर के रहने वाले 30 वर्षीय गौरव प्लांट में सफाई के लिए उतारे गए थे। प्लांट में गैस होने के कारण दोनों अंदर ही बेहोश होकर गिर पड़े। काफी समय तक जब दोनों कर्मचारी प्लांट से बाहर नहीं निकले तो अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया जिन्होंने घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। टीम मौके पर पहुंची और मास्क आदि की मदद से दोनों को प्लांट से बाहर निकाला और पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां ओंकार की गंभीर हालत को देखते हुए उसे गाजियाबाद के लिए रेफर कर दिया। निजी अस्पताल में उपचार के दौरान ओंकार की मृत्यु हो गई। गाजियाबाद पुलिस ने शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010