टैक्टर-ट्राली पर रिफ्लेक्टिव टेप नहीं तो होगा दो गुना चार्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने ट्रैक्टर-ट्राली में रिफलेक्टिव टेप नहीं लगी होने पर दोगुना चार्ज वसूल करने का निर्देश दिया है। उन्होंने रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के लिए पेट्रोल पंप पर स्टॉल लगाने का सुझाव दिया। शुक्रवार को सड़क सुरक्षा की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव, त्योहार, वैवाहिक कार्यक्रम आदि में लोगों का मूवमेंट बढ़ेगा। लिहाजा 22 अप्रैल से 4 मई तक विशेष अभियान चलाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए संबंधित विभागों को प्रभावी कार्यवाही करनी होगी। घायलों के लिए गोल्डन ऑवर महत्वपूर्ण होता है। इस दौरान समुचित इलाज दिलाने का प्रयास करें।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010