
दुकान में घुसे चोर को पीटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में चंडी रोड स्थित एक लोहे की दुकान में चोर बृहस्पतिवार की शाम चोरी के इरादे से घुस गया। इसी दौरान दुकान व्यापारी और काम कर रहे कर्मचारियों को शक होने पर चोर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की।
आपको बता दें कि चंडी रोड पर एक व्यापारी की लोहे की दुकान है। दुकान के कर्मचारी बृहस्पतिवार की शाम ग्राहकों को सामान देने में व्यस्त थे। तभी एक चोर चोरी की इरादे से दुकान में घुस गया। इसी दौरान दुकान के व्यापारी और काम कर रहे कर्मचारियों की नजर चोर पर पड़ी। तो दुकान कर्मचारियों ने शोर मचा दिया। जिसके बाद शोर सुनकर व्यापारियों के साथ आसपास मौजूद व्यापारी भी पहुंच गए और गुस्साएं व्यापारियों ने चोर की जमकर पिटाई की। इसी बीच चोर भीड़ को चकमा देकर भाग गया। घटना में मामले की तहरीर कोतवाली थाने में दी गई है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर