दो सटोरिए चढ़े पुलिस के हत्थे,नकदी व मोबाइल बरामद
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ पुलिस ने दो सटोरियों की धर पकड़ कर सट्टेबाजों को चेतावनी दी है कि सटोरियों को किसी कीमत पर बख्शा नही जाएगा।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जुआरी व सट्टेबाजों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बाबूगढ़ पुलिस ने सट्टा व जुआ खेलते हुए दो सटोरियों को कस्बा बाबूगढ से गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से 2260 रूपए नकद, दो मोबाइल फोन व सट्टा पर्चा ,पैसिल आदि बरामद की है।सटोरियों के मोबाइल ने अन्य सटोरियों के राज खोले है
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700