धौलाना: 32 दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं ने किया मतदान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एसडीएम संतोष उपाध्याय ने बताया कि विधानसभा में करीब तीन हजार मतदाता ऐसे हैं जो 85 साल से ऊपर और दिव्यांग हैं। प्रत्येक दिव्यांग और बुजुर्ग वोटरों से फोन पर मतदान करने का आग्रह किया गया। 32 मतदाताओं ने घर बैठे पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान किया। जबकि चार ने बाहर होना बताया।
विशाल किताब घर से भारी डिस्काउंट के साथ खरीदें प्राइवेट बुक्स : 9528182700, 9457100571