हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) थाना हापुड देहात पुलिस ने दो चोरियों का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि थाना हापुड़ देहात पुलिस ने थाने पर पंजीकृत चोरी के अभियोगों में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से चोरी की गई 2,900/- रुपये नकदी, बैट्री, स्टेपनी व गाड़ी (छोटा हाथी) बरामद किया है।आरोपी हापुड के मौहल्ला शिवदयाल पुरा का जुबैर व मौहल्ला चांद सराय का वसीम है।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।
बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586