पूसा बासमती धान बीज खरीदते वक्त रखे सावधानी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नें किसानों को आगाह किया है कि पूसा बासमती धान की किस्म बीज विक्रेताओं और आनलाइन प्लेट फार्म से न खरीदे। पूसा बासमती 1985 व पूसा बासमती 1979 असली बीज के लिए किसान संस्थान के बीज बिक्री काउंटर से सम्पर्क करें।
पूसा बासमती के नाम से बिकने वाले धान बीज से किसान सावधान रहे। हापुड़ की एक कम्पनी को वाकायदा पूसा बासमती के इश्तहार अखबार में देकर धड़ल्ले से बिक्री कर रही है।